हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। तल्ली बमौरी निवासी एक व्यक्ति ने बिठौरिया के रहने वाले व्यक्ति को जमीन बेचकर लाखों रुपये बयाना ले लिया। सात माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का आश्वासन देने के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। जमीन खरीदने वाले ने पैसे वापस मांगे तो कुछ रुपये लौटा दिए लेकिन नौ लाख रुपये अभी तक दबाए हैं। अब कुमाऊं कमिश्नर के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बिठौरिया निवासी महिपाल सिंह ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि उसने कुछ समय पहले शिव सिंह नयाल निवासी आदर्श नगर गली नंबर-1 तल्ली बमौरी से 3600 वर्गफुट जमीन 2460 रुपये प्रतिवर्ग फुट की दर से कमलुवागांजा में खरीदी थी। बयाने के तौर पर आरोपी को 25 लाख रुपये दिए थे। आरोपी ने सात माह में रजिस्ट्री करने का...