देवरिया, दिसम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। जमीन बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से 5.98 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पीड़ित द्वारा द्वारा जमीन बैनामा करने का दबाव बनाने वे लोग पीड़ित के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जा रहे हैं एवं धमकी भी दे रहे हैं। मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बटुलही निवासी नागेन्द्र चौरसिया पुत्र मोतीलाल चौरसिया को देवरिया शहर में मकान बनवाने के लिए जमीन की आवश्यकता थी। आरोप है कि शहर मेहड़ा नगर बाहर में कुछ लोग अपनी भूमि का कुछ अंश बेचना चाहते थे। उन लोगों से नागेन्द्र ने दो प्लाट लेने की बात- चीत की। जिसमें एक प्लाट 5 जुलाई 2022 को नागेन्द्र की पत्नी सविता के नाम से बैनामा हो गई। वहीं दूसरे प्लाट के लिए नागेन्द्र ने तीन अगल- अलग बैंक खात...