सहारनपुर, अक्टूबर 23 -- एक व्यक्ति से उत्तराखंड में जमीन बेचने के नाम पर 16 लाख रुपये हड़पने और रुपये वापस मांगने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली सदर बाजार में सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नागल के गांव लाखनौर निवासी रामपाल सिंह के मुताबिक उससे उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर अंतर्गत गांव रायपुर में कुछ लोगों ने जमीन बेचने का सौदा तय किया। 56 लाख रुपए में इकरारनामा हुआ था और आरोपी योगेश, निखिल पुत्रगण सुरेश कुमार और उनकी मां शिक्षा देवी निवासी रायपुर ने उससे नगद व ऑनलाइन 16 लाख रुपये एग्रीमेंट के समय लिए। मगर उसके बाद न तो बैनामा कराया और न ही उसकी रकम वापस की। आरोप कि 14 जून 2025 को जब वह हसनपुर से टेलीफोन एक्सचेंज मार्ग पर था तो तीनों आरोपियों के साथ रंजीत...