मथुरा, जुलाई 15 -- जयपुर के मूल निवासी एक व्यक्ति ने नगर की एक महिला और उसकी पुत्री पर एक जमीन बेचने के नाम पर 50 लाख लेने के बाद भी रजिस्ट्री न करने का आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला व उसकी पुत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयपुर वैशाली नगर के मूल निवासी सत्यप्रकाश सोनी ने दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले उनका बेटा पंकज सोनी भारती फूड रेस्टोरेंट पर शाम को डिनर करने गया था। वहां होटल की मालकिन आशा भारती की बेटी ज्योति भारती मिलीं। परिचय होने पर ज्योति भारती ने बातचीत में बताया कि उनकी मां का एक प्लॉट मौजा छटीकरा, तहसील व जिला मथुरा में क्षेत्रफल 604.61 वर्ग गज का बिकाऊ है। उन्हें पैसे की आवश्यकता है। इसके बाद ज्योति द्वारा उनके बेटे पंकज सोनी से कई बार फोन कर प्लॉट को खरीदने के लिए कहा गया। जिस प...