संतकबीरनगर, अप्रैल 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के बकौलीकला गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा जमीन देने के नाम पर धोखाधडी कर लाखों नकदी हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने धनघटा पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर धोखाधड़ी करने वाले कथित जालसाज के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में गोण्डा जिले के नवाबगंज थानान्तर्गत होलापुर गालिब गांव निवासी नसीरूद्दीन पुत्र अमीरूद्दीन ने बताया कि धनघटा थाना क्षेत्र के बकौली कला गांव निवासी एक व्यक्ति ने जमीन खरीदवाने के वास्ते 14 फरवरी 2021 को चेक संख्या 486128 से 4 लाख 40 हजार रूपए नकदी उससे लिया था। उसके बाद 25 फरवरी 2021 को चेक संख्या 591552 के माध्यम से दुबारा 3 लाख 40 हजार नकदी उससे लिया। परन्तु आज तक उसे जमीन ...