मुजफ्फर नगर, मई 1 -- रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी निवासी किसान ने अपनी जमीन को प्रॉपर्टी डीलर को बेचने के नाम पर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला कोतवाली में पहुंचा। जमीन पर विवाद होने के चलते कोर्ट में चल रहे वाद के बाद फसल बोने की तैयारी करने पर प्रापर्टी डीलर व किसान में जमकर नोकझोंक हुई। बताया गया कि किसान का जिस जमीन पर विवाद हुआ है उस प्रकरण में रतनपुरी में केस भी दर्ज है। गांव सठेडी निवासी किसान यतेन्द्र ने करीब दो साल पहले बुढाना रोड स्थित अपनी जमीन को एक प्रापर्टी डीलर को चार करोड़ से अधिक में बेचने का सौदा तय कर लिया था। सवा करोड़ की पेशगी लेने के बाद किसान ने प्रॉपर्टी डीलर को जमीन का बैनामा नहीं किया। बैनामा न करने पर दोनों में विवाद हुआ तो मामला रतनपुरी थाने में पहुंचा। जमीन का विवाद कोर्ट में पहुंच गया। अधिकारी ने कोर्...