लखनऊ, सितम्बर 20 -- पारा में जालसाजों ने 99 लाख रुपये लेकर पांच बीघा जमीन दुबग्गा के व्यापारी रूपनारायण सिंह के नाम रजिस्ट्री कर दी। आठ वर्ष बाद आरोपी ने यही जमीन अपने दो पौत्र के नाम गिफ्ट डीड कर दी। पीड़ित की तहरीर पर वजीरगंज पुलिस आरोपी महिला कियान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। दुबग्गा के भमरौली शाहपुर निवासी रूप नारायण सिंह के मुताबिक उन्होंने आलमनगर निवासी उत्तम चंद्र वर्मा के साथ मिलकर पारा के सलेमपुर पतौरा निवासी रामरती से 2017 में करीब पांच बीघा जमीन खरीदी थी। जिसके बदले में 99 लाख रुपये रामरती को दिये थे। जमीन की रजिस्ट्री वर्ष 2017 में हुई थी। इसके बाद 4 मार्च 2025 को रामरती ने बेची गई जमीन को अपने पौत्र अरविंद और पंकज के नाम गिफ्ट डीड कर दी। 13 मई 2025 को वह अपने साझीदार उत्तम चंद्र वर्मा के जमीन पर पह...