देहरादून, जनवरी 30 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। मेहूंवाला स्थित जमीन बेचने के नाम पर 30 लाख रुपये ठग लिए गए। जालसाज ने दूसरे के नाम दर्ज जमीन अपनी बताई और फर्जी दस्तावेजों के जरिए विश्वास में लेकर रकम लगी। शिकायत पर गुरुवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि विकासनगर के पुराना डाक पत्थर निवासी नीरज जायसवाल ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। बताया कि साल 2015 में उनकी मुलाकात देवेंद्र सिंह रावत निवासी गोकुलधाम सोसाइटी, क्लेमेनटाउन से हुई थी। देवेंद्र ने मेहूंवाला माफी स्थित करीब 3.50 बीघा जमीन का सौदा तय किया था। नीरज का आरोप है कि देवेंद्र ने उस वक्त जमीन के मालिकाना हक से जुड़े तमाम दस्तावेज दिखाए थे। जिस पर भरोसा करके उन्होंने 13 अप्रैल 2015 को 5 लाख रुपये बयाना राशि...