गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। नंदग्राम थानाक्षेत्र में जमीन बेचने का सौदा कर साढ़े पांच लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की और हत्या की धमकी दी। एडिशनल सीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अटौर गांव के रहने वाले हरेंद्र का कहना है कि उनके दिवंगत पिता हरीशचंद्र ने गांव के ही राजकुमार से छह लाख रुपये में खेती की जमीन खरीदी थी। साढ़े पांच लाख रुपये देकर जमीन की खरीद-फरोख्त का इकरारनामा नौ फरवरी 2017 को पंजीकृत कराया था। बाकी 50 हजार रुपये बैनामा होने पर देने तय हुए थे। दोनों पक्षों की सहमति से बैनामे कि अंतिम तिथि आठ जनवरी 2028 निर्धारित हुई थी। आरोप है कि राजकुमार निर्धारित तिथि पर बैनामा करने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं आया। उन...