गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। दिल्ली निवासी महिला ने मोरटा निवासी तीन भाइयों पर जमीन बेचने का सौदा कर पौने दो करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर मधुबन बापूधाम थाने में सोमवार को केस दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली के बलबीर नगर विस्तार निवासी डॉली त्यागी का कहना है कि मोरटा में रहने वाले सतेंद्र त्यागी, उनके भाई मुनेंद्र और जितेंद्र से पीड़िता के पति कपिल त्यागी को मोरटा में 11 हजार 891 वर्गगज जमीन बेचने का झांसा दिया। डॉली का कहना है कि कि उनके पति ने जमीन का सौदा 12.24 करोड़ रुपये में तय कर लिया। इसके बाद उन्होंने 1.20 करोड़ रुपये तीनों भाइयों के बैंक खाते और 50 लाख रुपये नगद दे दिए। आरोप है कि 1.70 करोड़ रुपये लेने के बाद तीनों भाइयों ने जमीन का बैनामा नहीं किया।डॉली क...