काशीपुर, मार्च 5 -- काशीपुर, संवाददाता। एक व्यक्ति ने प्रापर्टी डीलर पर जमीन का इकरारनामा कर 8.80 लाख रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मोहल्ला अल्ली खां निवासी दिलशाद हुसैन ने पुलिस को बताया कि उसने एक दुकान की जगह का सौदा प्रॉपर्टी डीलर चामुंडा विहार निवासी सौरभ अग्रवाल से 16 दिसंबर 2020 को 5.60 लाख में किया था। दुकान का एक एग्रीमेंट सौरभ अग्रवाल ने उसके पक्ष कर दिया था और बुनियाद निशानी के तौर पर पक्की बाउंड्रीवाल करने के लिए कह दिया। दिलशाद का कहना है कि उसने जब जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो सौरभ ने टाल मटोल कर दी। उसकी बाउंड्रीवाल भी जेसीबी से गिरा दी। ऐतराज करने पर सौरभ अग्रवाल ने बताया कि इस जमीन पर प्राधिकरण ने रोक लगा दी है। इसकी जगह नींझड़ा में 2200 वर्गफि...