रामपुर, अप्रैल 30 -- फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर 5 लाख रुपये हड़पने व रुपए वापस मांगने पर गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर निवासी वाहिद हुसैन उर्फ बबलू की तरफ से पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने नगर निवासी राशिद से गाटा संख्या 344 में से 45 लाख रुपये में 600 गज जमीन खरीदी थी। जिसमें उसने 2 लाख रुपये बतौर बयाना जमा किये थे। आरोप है कि कुछ दिन बाद राशिद बदले में कम कीमत की और अच्छी जगह 34 लाख रुपये में देने की बात करने के लिये गाटा संख्या 705 की फर्जी फर्द जिसमें राशिद का नाम लिखा था पीड़ित के पास आया। और 3 लाख रुपये लेकर कहने लगा कि तुम्हारे मेरी तरफ 5 लाख रुपये हो जायंगे। 8-10 दिन बाद 20 लाख देकर बैनामा करा लेन...