लखनऊ, मार्च 16 -- लखनऊ। रियल एस्टेट फर्म संचालक और प्रॉपर्टी डीलरों ने जमीन दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों से करीब 23 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों ने गोसाईंगंज और मोहनलालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मोहनलालगंज सेनानी विहार निवासी जावेद इकबाल ने जमीन खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर वीरपाल सिंह से सम्पर्क किया था। आरोपितों ने सात लाख 70 हजार रुपये लिए। इसके बाद जावेद को जमीन नहीं दी। जुलाई 2024 में पीड़ित ने रुपये वापस मांगे। जिस पर आरोपित गाली गलौज करने लगा। वहीं, गोसाईंगंज बक्कास निवासी अमर सिंह की मां मालती से जमीन बेचने के बदले जहांगीरपुर निवासी राम कुमार और उसके बेटे दिलीप ने करीब 12 लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद जमीन दूसरे व्यक्ति को बेच दी। इसके अलावा गोसाईंगंज कोतवाली में जौनपुर निवासी रानु सिंह ने रियल्टी इंवेस्टमेंट के निदेशक ...