बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। गांव स्वाहेड़ी निवासी अमित कुमार ने बेटी ख्याति को शूटिंग में इतना आगे बढ़ाया कि बेटी ने देश का नाम रोशन कर दिया। अमित ने बेटी के सपने को पूरा करने के लिए जमीन बेचकर घर पर ही शूटिंग रेंज बना दी थी। वहीं ख्याति ने कहा कि मेरे पापा मेरे लिए सुपरमैन हैं। अमित कुमार की बेटी ख्याति चौधरी ने हाल ही में जर्मनी में हुए जूनियर वर्ल्ड कप में शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। जर्मनी में जूनियर वर्ल्ड कप 19 मई से 27 मई तक चला। अमित की बेटी शूटर ख्याति चौधरी ने फाइनल में सिल्वर मेडल जीतकर जिले के साथ देश का नाम रोशन किया। इससे पहले ख्याति ने इंडोनेशिया जकार्ता में एशियन जूनियर चैम्पियनशिप में एकल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और टीम में गोल्ड मेडल जीता था। ख्याति को शूटिंग में कामयाब बनाने में उसके पिता अमित कुमा...