समस्तीपुर, दिसम्बर 14 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर वाला में मां बाप द्वारा जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर उसके पुत्र द्वारा बेरहमी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश आया है। इस घटना में घायल महिला के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में फतेहपुर वाला वार्ड 05 निवासी रत्नेश सिंह की पत्नी सविता देवी (45) ने कहा है कि विगत बुधवार की दोपहर वह अपना इलाज कराने समस्तीपुर सदर अस्पताल जा रही थी। तभी उनका पुत्र दीपक कुमार (25) समस्तीपुर जाने से उन्हें रोक दिया। साथ ही टोटो चालक को डांट डपट कर वहां से भगा दिया। कुछ देर में उनका पुत्र नशे की हालत में घर आया और मां के साथ गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसके पुत्र ने मां को रस्सी से घर के पाया में बांधकर पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव को आए उसके पित...