महाराजगंज, अक्टूबर 1 -- परतावल, हिन्दुस्तान संवाद। परतावल क्षेत्र के परफार्मेंस ग्रांट के गांव छपिया में वित्तीय अनियमितताओं की जांच में गंभीर मामले सामने आए हैं। दिव्यांग लाभार्थी को भूमि आवंटन न होने और आवास न बनने के बावजूद योजना की दो किस्तें जारी कर दी गईं। इस गड़बड़ी के साथ अन्य अनियमितता में भी सचिव दोषी पाए गए हैं। इस पर निलंबन और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। बीडीओ ने सचिव के निलंबन व विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा है। बीडीओ संतोष कुमार की जांच के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांग लाभार्थी साजरा खातून को प्रथम किस्त की 40 हजार एवं दूसरी किस्त की 70 हजार रुपये की राशि जारी हुई, जबकि न तो जमीन उपलब्ध थी और न ही आवास निर्माण किया गया। आरोप है कि दोनों किश्त जिम्मेदारों ने धोखाधड़...