हाजीपुर, सितम्बर 2 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। पूर्व के कर्मचारियों द्वारा दाखिल खारिज किए गए जमाबंदी में से जमीन का रकवा नहीं घटाये जाने के कारण आमजनता को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। मामले में जनता द्वारा सीधे तौर पर कहा जाता है कि कर्मचारी ने दाखिल किया,पर खारिज नहीं किया। और तो और कंम्प्यूटर पर जमाबंदी में चढ़ाया गया है। उनमें व्यापक गड़बड़ियां आयोजित शिविर में देखने को मिलती है। निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में राजस्व महा अभियान के तहत मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 288 आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए निबंधित किया गया है। इस मामले में अंचलाधिकारी पूनम भारती ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सरकार भवन अख्तियारपुर सेहान एवं पंचायत भवन मथना मिलिक में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया है।...