पीलीभीत, जनवरी 23 -- माधोटांडा। मां बेटी ने जमीन ब्रिकी करने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपए हड़प लिए। उसके बाद जमीन ब्रिकी करने से मना कर दिया। विरोध गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मां बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के गांव ढकिया केसरपुर की रहने वाली उपासना देवी पत्नी सुवेंद्र सिंह ने बताया कि नरेश शर्मा और खरगारी वर्मा ने उनकी जान पहचान की गुरजीत कौर पत्नी शमशेर सिंह और उनकी पुत्री दौप कौर से करवाई। उन्होंने बताया कि गुरमीत कौर की बेटी विदेश जाना चाहती हैं। उन्हें रुपयों की आवश्यकता हैं। वह अपनी कृषि योग्य जमीन बेचना चाहती हैं।साढ़े चौदह लाख रुपए में सौदा तय हुआ। 19 नबंवर को सौ रुपए के स्टांप पर जमीन बिक्री का इकरार नामा हुआ। इस दौरान दो लाख रुपए उपासना देवी ने दिए। 20 नबवंर को उन्होंने पांच लाख रुपए आरट...