अंबेडकर नगर, मई 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जमीन बिक्री के नाम पर एक व्यक्ति से 34 लाख रुपए ठग लिए गए और जमीन दूसरे को बेच दी गई। पैसा वापस मांगने पर अब ठग पीड़ित को धमका रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ठगी की घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा पैकोली बाजार निवासी रणजीत सिंह पुत्र राज करण सिंह के साथ हुई। रणजीत सिंह ने थाने में दिए तहरीर में कहा कि उसके पुत्र दिलीप सिंह को व्यवसाय के लिए अयोध्या में जमीन की आवश्यकता थी, जिसके वजह से उसके पुत्र ने जमीन की खरीद फरोख्त करने वाले अखंड प्रताप व मधुबन के माध्यम से राजशेखर उर्फ बबलू कोरी निवासी रानो पाली थाना अयोध्या व लीलावती निवासी बछड़ा अयोध्या से मुलाकात करायी। आरोपियों ने पुत्र को ग्राम सभा कुसमहा तहसील अयोध्या में 17 बिस्वा जम...