पीलीभीत, जनवरी 31 -- जमीन बिक्री के नाम पर युवक से लाखों की ठगी की गई। कई दिन तक आरोपी टाल मटोल करते रहे। रुपए वापस मांगने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला चौक निवासी संजय सिंह चौहान ने बताया खमरिया पट्टी निवासी पेमराज उर्फ प्रेमराज से 10 लाख रुपए में जमीन का सौदा किया था। बमनपुरी निवासी रवि शुक्ला और श्रीकृष्ण शुक्ला ने सौदा कराया था। इकरार नामा के दौरान 2 लाख 20 हजार युवक ने दे दिए। आवश्यकता पड़ने पर आरोपी ने 24 दिसंबर 2021 को 20 हजार ले लिए। युवक ने बैनामा कराने की बात कही तो आरोपी टाल मटोल करता रहा। रुपए वापस मांगने पर रंजीत मानने लगा। 22 दिसंबर 2024 की शाम 7 बजे आरोपी अपने साथी डोरीलाल, रवि वर्म...