औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- औरंगाबाद में जमीन दिलाने के नाम पर की गई धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में खुदवां थाना के मोख्तारपुर निवासी रामकुमार सिंह (वर्तमान पता कर्मा रोड ), नगर थाना के तेली गली नवाडीह निवासी मोहम्मद इनसैराम हुसैन और खालिद हुसैन शामिल हैं। जानकारी के अनुसार धर्मशाला मोड़ महुआ शहीद निवासी रंजीत कुमार केसरी ने 14 मई 2025 को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि वह तेली गली, नावाडीह निवासी खालिद हुसैन से परिचित थे। उसने रामकुमार सिंह से जमीन दिलाने की बात कही तो वह उनसे मिले। रामकुमार सिंह ने जमीन के मूल विक्रय पत्र की छाया प्रति, शुद्धि पत्र, जमाबंदी रसीद और जमीन की बिक्री करने के लिए एग्रीमेंट की प्रति दिखाकर उन्हें आश्वस्त किया कि वह इस जमीन की बिक्री कर सकते...