मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जमीन बिक्री करने के नाम पर 24 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाना के खबड़ा महाराज नगर निवासी ऋचा कुमारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बरमातपुर के रहने वाले चार लोगों को नामजद आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपित ने विश्वास में लेकर धोखाधड़ी की है। अब रुपये मांगने पर सभी आरोपित उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। एक आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह जेल भी जा चुका है। इधर, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...