बोकारो, जून 20 -- चास प्रतिनिधि। जल, जंगल, जमीन को बचाने को लेकर रैयत संघर्ष मोर्चा की ओर से आंदोलन होगा। उक्त बातें मोर्चा के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वतीचरण महतो ने गुरूवार को प्रेस बयान जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि लगातार जिला प्रशासन को मामलें पर ज्ञापन दिया जाता रहा है। अब रैयत की ओर से जमीन बचाने को लेकर आंदोलन होगा। उन्होंने बताया कि पुपुनकी आश्रम की ओर से अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया। कहा कि पूर्वजों ने बाबा मुनि स्वामी स्वरूपानंद को जमीन दान देकर आश्रम का निर्माण कराया था। लेकिन वर्तमान समय में आश्रम चलाने वाले जमीन कब्जा करने का काम कर रहे है। गलत तरीके से कई एकड़ जमीन कब्जा कर लिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। जमीन अतिक्रमण से ग्रामीणों को काफी पर...