बोकारो, जून 16 -- चास, प्रतिनिधि। चास प्रखंड के सियालगजरा गांव में रविवार को स्थानीय रैयत संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें जल, जंगल जमीन बचाने को लेकर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने पुपुनकी आश्रम की ओर से अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया। मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी नेता पार्वती चरण महतो ने कहा कि पूर्वजों ने बाबा मुनि स्वामी स्वरूपानंद को जमीन दान देकर आश्रम का निर्माण कराया था। लेकिन वर्तमान समय में आश्रम चलाने वाले जमीन कब्जा करने का काम कर रहे है। गलत तरीके से कई एकड़ जमीन कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामलें पर राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया गया है। अवसर पर शिवलाल केवट, अरुण कुमार महतो, प्रदीप खावास, सम्पत चटर्जी, रोहन खवास, आदित्य खवास, ...