गिरडीह, नवम्बर 18 -- गिरिडीह। भूदान, वन पट्टा एवं बन्दोबस्ती के माध्यम से पूर्व में सरकार द्वारा दिए गए गैरमजरुआ खास, बकास्त एवं वन भूमि की जमीन का लगान रसीद नहीं काटे जाने से आक्रोशित किसानों ने किसान जनता पार्टी के बैनर तले मंगलवार को सर्कस मैदान गिरिडीह में बैठक की। जिसमें कहा कि किसानों को अपनी जमीन बचाने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक में किजपा के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने वर्ष 2015 में गैर मजरुआ खास जमीन के लगान रसीद काटने पर रोक लगायी और उसे प्रतिबंधित सूची में डाल दिया था। रसीद काटने पर रोक लगाने संबंधी जो निर्देश जारी किया गया था, उसे झारखंड उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है, पर अब भी सिर्फ वैसे ही लोगों के गैर मजरुआ जमीन की लगान रसीद काटी जा रही है जो अंचल अधिकारी व क...