रामपुर, अक्टूबर 28 -- जमीन और ट्रैक्टर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दंपति की लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। माता-पिता को बचाने आए बेटे को भी पीटा गया। जान से मारने की धमकी भी दी गई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मामला चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा मुस्तेहकम के मिलक-भूबरी का है। इस गांव की निवासी महिला लक्ष्मी पत्नी राकेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसके घर में साझे की जमीन और ट्रैक्टर के हिस्से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। मामले को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि महिला पर नंद को भात देने का भी दबाव बनाया जा रहा है। मामले का विरोध किया तब ससुर, जेठ आदि ने मिलकर लक्ष्मी व उसके पति राकेश की लात-घूंसों और लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। बचाने आए बेटे अमित स...