गोरखपुर, मई 12 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो के टोला रड़हवा में जमीन बंटवारे को लेकर पट्टीदार आपस में भिड़ गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर दो के टोला रड़हवा निवासी छोटेलाल पुत्र भोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 10 मई को आपसी जमीन बंटवारे के विवाद को लेकर उसके पट्टीदार मोतीलाल, सुशीला, सुभावती, राजेश, बसंत एवं बसंत की पत्नी गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि उसकी पत्नी गुजराती ने मना किया तो उसे गाली देते हुए लाठी डंडे से आरोपित मारने पीटने लगे। आसपास के कुछ लोगों द्वारा बीच बचाव कराया। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपितों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज करते हुए घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दु...