अमरोहा, अगस्त 21 -- डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव असगरीपुर में बुधवार को जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। विवाद में एक युवक घायल हो गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। गांव निवासी मोहम्मद अरमान राजस्थान में एक मस्जिद में इमामत करते हैं। गांव में वह अपने घर का निर्माण करा रहे थे। इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने विरोध किया। देखते ही देखते बात बढ़ गई और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में मोहम्मद अरमान घायल हो गए। घायल मोहम्मद अरमान ने थाने पहुंचकर अपने तहेरे भाई तुफैल, अनवर, अरशद, मुजम्मिल व चाचा लल्ला समेत पांच लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने घायल मोहम्मद अरमान को उपचार के लिए जोया सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह ने जांच कर कार्रवाई करने की ब...