मुजफ्फर नगर, नवम्बर 12 -- गांव छपार में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में धारदार हथियार व फावडे से मारपीट हो गई। जिसमें दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। क्षेत्र के गांव छपार निवासी महिला शाहिन ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। जिसमें उसने बताया कि उसका पति विदेश में रहता है। ससुराल पक्ष के लोग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। उसके द्वारा विरोध करने पर मंगलवार सुबह को उसके देवर वसीम, नसीम व मोहसिन, भूरा, मोइन ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से उनके घर में घुसकर हमला कर दिया और महिला व उसकी पुत्री नाजमा को घायल कर दिया। दूसरे पक्ष के नसीम में धारदार हथियार सिर में लगने से लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरे पक्ष ने भी प...