गाज़ियाबाद, मई 26 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में जमीन बंटवारे के विवाद में परिवार के दो सदस्यों ने युवक पर रॉड और हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने थाना टीला मोड़ में शिकायत दर्ज कराई है। शाहदरा दिल्ली निवासी दीपू राजपूत ने पुलिस काे दी शिकायत में बताया कि 12 मई को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे वह अपने भाई और पिता के साथ आशीर्वाद ग्रीन स्थित प्लॉट पर आए थे। जब वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान परिवार के अमन और आकाश निवासी टीला मोड़ वहां पर आ गए। जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जब दीपू ने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की बात कहते हुए राॅड और हथौड़े से उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर दीपू के भाई, पिता और राहगीरों ने बीच-बचाव करते हुए उन्हें बचाया। इस हमले ...