संभल, जुलाई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव कुहेरा में शनिवार को जमीन के बंटवारे और रास्ते की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान जुगल किशोर व उनके भाई रूप किशोर तथा राम खिलाड़ी व उनके बेटे ललतेश के रूप में हुई है। बताया गया है कि पिछले तीन महीनों से दोनों पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर तनातनी चल रही थी। शनिवार को इसी विवाद ने तूल पकड़ लिया और बात हाथापाई व पथराव तक जा पहुंची। राम खिलाड़ी का आरोप है कि जुगल किशोर शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे, और विरोध करने पर घर में घुसकर हमला कर दिया। जबकि जुगल किशोर का पक्ष कहना है कि वे केवल रास्ते ...