मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल परिसर में शुक्रवार को जमीन बंटवारा विवाद की सुनवाई के दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान करीब आधे घंटे तक प्रखंड सह अंचल परिसर रणक्षेत्र बना रहा। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे एसआई मनीष कुमार ने मामले की छानबीन की। वहीं, दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया। थाना पर पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। कथैया थाना क्षेत्र के पगहिया निवासी शंभू महतो की पत्नी शांति देवी ने पुलिस को बताया कि वह राजेपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में ननद घर रहती है। गांव में घर के पीछे में उसके हिस्से की जमीन से बेदखल करने की नीयत से एक बिचौलिया के माध्यम से जेठ प्रभु महतो अंचल कार्यालय में बंटवारा दायर कर दिया, जिसकी शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। इसकी जानकारी मि...