जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- आजादनगर थाना क्षेत्र में जमीन और फ्लैट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने शनिवार को अर्बन लेडर बिल्डर के मालिक नसीम शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूछताछ में नसीम ने स्वीकार किया कि उसने सहयोगियों के साथ मिलकर अबतक अलग-अलग लोगों से एक करोड़ रुपये की ठगी की है। यह कार्रवाई मानगो निवासी आयशा परवीन की शिकायत के आधार पर हुई। आयशा ने आजादनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि नसीम शेख और उसके सहयोगियों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर उससे 28 लाख 70 हजार रुपये वसूले, लेकिन न तो फ्लैट दिया और न ही रकम लौटाई। उल्टे धमकाने लगे। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि नसीम और उसके साथी लोगों को भरोसा दिलाने के लिए फर्जी कागजात और रसीद तैयार करते थे। इसी आधार पर ...