रांची, जून 14 -- रांची। न्यायिक दंडाधिकारी कंचन कुमारी की अदालत ने जमीन फर्जीवाड़े में मोटी रकम एंठने के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी असरम जफर, नौशाद, इनामुल हक, सुहैल खान और मजीद अंसारी को सुलह के आधार पर बरी कर दिया है। सभी आरोपी पिठोरिया थाना क्षेत्र निवासी हैं। अशब नौमानी ने ठगी के 12 साल बाद 20 अप्रैल 2024 को पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपियों ने नवंबर 2012 में जमीन के नाम पर 15 लाख रु एंठा था। इतना ही नहीं फर्जी जमीन की रजिस्ट्री भी कराई थी। केस दर्ज होने के बाद अदालत में मामला लंबित रहते सूचक और आरोपियों के बीच सुलह हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...