रांची, मई 2 -- रांची। विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.46 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा मामले के आरोपी जमीन कारोबारी शेखर प्रसाद महतो उर्फ शेखर कुशवाहा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टर माइंड मोहम्मद सदाम हुसैन से पूछताछ के आधार पर ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह समेत नौ लोगों के ठिकाने पर छापामारी की थी। मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद, शेखर कुशवाहा समेत 10 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है। जमीन घोटाला मामले में शेखर कुशवाहा के ठिकाने पर ईडी दो बार 22 अप्रैल 2023 एवं 16 अप्रैल 2024 को छापेमारी कर चुकी है। बाद में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया था। शेखर कुशवाहा बड़गाई अंचल की एक जमीन ...