जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- मानगो गौड़ बस्ती की एक जमीन को अलग-अलग कई लोगों को बेच दिया गया। जुगसलाई थाना में केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने केस दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके साथ 20 लाख की ठगी की गई। संजार अहमद ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन बेचने का प्रयास किया और कई लोगों से पैसे वसूल लिए, जो कुल मिलाकर डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक है। संजार ने पहले जमीन के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, लेकिन जमीन के मालिक ने उसे पावर ऑफ अटॉर्नी नहीं दिया था। इसके बावजूद संजार ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन को बेचने का प्रयास किया। जुगसलाई थाने में दर्ज प्राथमिकी में जुगसलाई पुरानी बस्ती निवासी संजार अहमद और सागर प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दोनों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजी और पैसे लेकर ध...