रांची, जून 25 -- रांची, संवाददाता। जमीन फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद निलंबित राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की जमानत पर बुधवार को एसीबी की विशेष अदालत में आंशिक सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने केस डायरी की मांग की। साथ ही अगली सुनवाई के लिए अदालत ने तीन जुलाई की तारीख निर्धारित की है। उस पर बड़गाई अंचल के कागजात से छेड़छाड़ करने और सरकारी दस्तावेज को अपने घर में अवैध तरीके से रखने का आरोप है। मामले को लेकर बड़गाई अंचल के तत्कालीन सीओ मनोज कुमार ने एक जून 2023 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें कि ईडी ने इसी मामले को टेक ओवर कर मनी लाउंड्रिंग के तहत जांच की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...