रामपुर, अक्टूबर 3 -- बिलासपुर। झील की दीवारें तोड़कर तालाब पर अवैध कब्जा करने के चर्चित मामले में पुलिस ने किसान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि किसान की जमीन खरीदने वाले सत्ता पक्ष के भूमि कारोबारी को बचाने का प्रयास जारी है। नगर में आंबेडकर पार्क से सटी गाटा संख्या 214 में तालाब मौजूद है। जबकि गाटा संख्या 215 में झील का निर्माण करवाया जा रहा है। इन दोनों के बराबर से ही गाटा संख्या 213 कृषि भूमि चार किसान इस्माईल, परवेज, समीर, अब्दुल करीम के नाम दर्ज है। उन्होंने सप्ताह भर पहले इस कृषि भूमि को एक जमीन के कारोबारी के हाथों बेच दिया था। आरोप है कि बीती 24 सितंबर की रात को सरकारी झील की दीवारों को तोड़ दिया गया था और वहां से एक रास्ते का निर्माण किया गया था। साथ ही रास्ते पर खनन करके लाई गई मिट्टी को डाला गया था और तालाब पर कब्जा कर...