मैनपुरी, जून 18 -- खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर सो रही युवती को सर्प ने डस लिया। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो युवती को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। परंतु मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता होमगार्ड विभाग में तैनात हैं। किशोरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कस्बा के कश्यप नगर निवासी होमगार्ड गिरीश कश्यप की 19 वर्षीय पुत्री कृष्णा मंगलवार की रात खाना खाने के बाद कमरे में जमीन पर सो गई थी। रात लगभग 1 बजे अचानक किसी कीड़े द्वारा पैर की उंगली में काट लिया गया। दर्द होने पर युवती चीखकर उठी और पास में रखी टॉर्च जलाकर कीड़े को देखा। पता चला कि एक सांप भाग रहा था। मामले की जानकारी उसने परिजनों को दी और बेहोश हो गई। परिजन युवती को लेकर सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए, परंतु सैफई पहुं...