एक संवाददाता, जुलाई 1 -- बिहार के गया जिले में एक पिता ने अपनी बेटी के गले में लिपटे सांप को हाथ से मसलकर मार डाला। यहां फतेहपुर के जम्हेता गांव में सो रही 10 साल की बच्ची के गले में दो करैत सांप लिपटे थे। मां-और पिता की नजर पड़ी तो दोनों के होश उड़ गए। पिता ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बेटी के गले में लिपटे एक सांप को हाथ से मसलकर मार डाला। दूसरा सांप भागने लगा तो उसकी पत्नी ने पीटकर मार डाला। सांप ने किसी को नहीं काटा है। सभी स्वस्थ हैं। बच्ची के पिता राजू केशरी ने बताया कि रविवार की रात पूरे परिवार जमीन पर सोए हुए थे। सोमवार की सुबह जब पत्नी सोकर उठी तो दस साल की बेटी सलोनी के गले में दो करैत सांप लिपटे देखा। वह चिल्लाने लगी। पत्नी की आवाज सुन उठा तो वह भी घबड़ा गया। यह भी पढ़ें- बिहार में कलाकारों को 3000 रुपया महीना, नीतीश कैबिनेट क...