दुमका, अगस्त 6 -- दुमका प्रतिनिधि। दुमका शहर के खिजुरिया में सोमवार की देर रात जमीन में सो रही 35 वर्ष की महिला प्रतिमा देवी को सांप ने डंस लिया। महिला को रात में इलाज के लिए परिजनों ने फुलो-झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई। घरवालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। शव को लेकर सभी लोग दुबे बाबा के स्थान चले गए। पति शिवनाथ मिर्धा ने बताया कि सोमवार की शाम घर के सभी लोग खाना खोकर सो गए। पत्नी जमीन में बिस्तर लगाकर सो गई। रात को जहरीले सांप ने उसकी पत्नी के हाथ में काट लिया। उसकी पत्नी को कोई एहसास नहीं हुआ। कुछ देर के बाद महिला की हालत खराब होने लगी तो उसने बताया कि लगता है कि किसी ने हाथ में कांट लिया। हाथ में दांत के निशान भी पाए गए। सभी को संदेह हुआ कि महिला को किसी सांप ने काटा है। रात को ही ...