पूर्णिया, सितम्बर 14 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले में थे। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद वो पूर्णिया रवाना हो गए। पूर्णिया में तेजस्वी यादव रात के वक्त अचानक गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) का हाल देखने के लिए पहुंच गए। यहां तेजस्वी यादव ने घूम-घूम कर मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। इसके बाद अपने आधिकार एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो जारी कर अस्पताल में जमीन पर सोई बच्ची और परेशान मरीज से लेकर खस्ताहाल अस्पताल के बाथरूम का हाल तक दिखाया। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'कल देर रात्रि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH), पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया। वीडियो में 20 सालों की एनडीए सरकार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की एक छोटी सी बानगी देखिए। ...