रांची, जुलाई 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। तुपुदाना के चांद गांव निवासी इसाकुल हक ने 26 लोगों पर उनके भतीजा को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में इसाकुल हक ने चांद गांव के लोगों के विरूद्ध तुपुदाना ओपी में रविवार को प्राथमिकी कराई है। इसाकुल हक का आरोप है कि उनका भतीजा चांद गांव की एक जमीन पर 11 जुलाई को समतलीकरण करा रहा था। इसी दौरान शंकर कच्छप, सहदेव कच्छप, संदीप कच्छप समेत अन्य आरोपी पहुंचे और उनके भतीजा के साथ गाली-गलौज कर काम बंद करा दिया। इसके बाद सभी आरोपी उनके भतीजा जमशेद खान को अपने साथ गांव में ले गए और मारपीट की। 30 लाख रंगदारी की मांग की। धमकी दी कि जमीन पर काम किया तो जान से मार देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...