बिजनौर, जून 30 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी के पैर में चोट लगने के बाद उपचार के लिए ले जाने पर जमीन पर लेटाकर एक्सरे के प्रकरण में डीएम जसजीत कौर ने जांच बैठा दी है। वायरल वीडियो में उपचार के लिए साथ में आए कर्मचारी अस्पताल के स्टाफ के प्रति रोष व्यक्त कर रहे हैं। वहीं इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जांच बैठा दी है। वहीं इस मामले में प्रभारी चिकित्सा डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि मरीज के पैर की हड्डी फैक्चर हुई थी जिसके बाद मरीज को हिलने डुलने में परेशानी हो रही थी। मरीज की स्थिति देखते हुए स्ट्रेचर पर लेटाकर लाया गया था। उसके बाद स्थिति के अनुसार स्ट्रेचर की प्लेट पर लेटाकर पैर का एक्स-रे किया गया है। फर्श पर लेटाने की बात गलत है। उसके बाद मरीज को जिला चिकित्सालय उपचार के लि...