गोपालगंज, मई 31 -- उचकागांव । थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव में सरकारी गड्ढे की जमीन पर मिट्टी भरने को लेकर शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष से संजय किशोर पासवान, जबकि दूसरे पक्ष से अजीत कुमार यादव और उनके पिता सीताराम यादव शामिल हैं। सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में कराया गया। घटना के संबंध में दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घायल संजय किशोर पासवान ने महातम यादव, अशोक यादव और पिंटू यादव को नामजद किया है। अजीत कुमार यादव की ओर से बांके पासवान, उनके पुत्र संजय किशोर पासवान, निर्मल उर्फ राजा पासवान, बहू मुन्नी देवी और पुत्र रोहित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच ...