कौशाम्बी, मई 3 -- बीआरसी कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय कंथुवा में शनिवार को प्रधानाध्यापक रणविजय निषाद ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को समानता का संदेश देते हुए उनके साथ भूमि पर बैठकर मध्याह्न भोजन किया। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के दिलों में एक दूसरे के प्रति प्यार, आदर्श, सम्मान एवं समानता की भावना का संदेश देने के उद्देश्य से शनिवार को विद्यालय प्रधानाध्यापक ने नई पहल किया। उन्होंने शिक्षकों तथा छात्रों के साथ जमीन पर बैठकर पारंपरिक तरीके से दोपहर का भोजन किया। भोजन के दौरान प्रधानाध्यापक रणविजय निषाद ने छात्रों से कहा कि आज दुनिया बहुत आगे जा चुकी है। लोग चांद तक पहुंच गए हैं और वहां पर भी घर बनाने की योजना बना रहे हैं। शिक्षित लोग जात-पात, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब के भाव से ऊपर उठकर शिक्षा के माध्यम से समाज को एक नई दिशा...