झांसी, नवम्बर 14 -- मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झांसी मंडल डा. सुमन ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ। दो डॉक्टर महीनों से गैर-हाजिर मिले। वहीं केंद्र पर अव्यवस्थाएं हावी थी। जिस पर अपर निदेशक का माथा ठनक गया। उन्होंने स्टॉफ को कड़ी फटकार लगाई। अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग झांसी मंडल डॉ. सुमन शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंची। उनके निरीक्षण से केंद्र में खलबली मच गई। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। एक मरीज जमीन पर बैठा मिला और अधिकारी खड़ी-खड़ी उसकी परेशानी सुन रही थी। वहीं दो चिकित्सक महीनों से गैरहाजिर पाए गए। जबकि परिसर में गंदगी मिली। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजग...