नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- Om Prakash Pallavi: कर्नाटक के पूर्व DGP ओम प्रकाश की हत्या के मामले में पत्नी पल्लवी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर रोज नई जानकारी सामने आ रही है। अब खबरें हैं कि 68 साल के ओम प्रकाश उनपर हुए हमले के दौरान जान की भीख मांग रहे थे। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर अब तक कुछ नहीं कहा है। कहा यह भी जा रहा है कि हत्याकांड के तार संपत्ति विवाद से जुड़े हो सकते हैं।पीठ और गर्दन पर वार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं का कहना है कि तीखी बहस के बाद उनपर हमला किया गया था। कथित तौर पर वह हमले के दौरान जान बख्शने की अपील कर रहे थे। रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि पूर्व पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर गर्दन, कंधे, पेट और पीठ पर वार किए गए थे।जान की मांगते रहे भीख रिपोर्ट के अनुसार, सूत्...