रांची, मई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के डोरंडा बटन तालाब के समीप एक जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि बटन तालाब के पास एक जमीन है, जिस पर विजय पांडेय और इकबाल अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह उस जमीन पर कब्जा करने के लिए इकबाल कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर विजय पांडेय भी कुछ लोगों को लेकर पहुंच गए। दोनों के बीच बकझक के बाद मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद डोरंडा थानेदार दीपिका कुमार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को शांत कराया। मामले में विजय पांडेय और इकबाल ने एक-दूसरे खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई ...