बदायूं, दिसम्बर 21 -- सैदपुर, संवाददाता। वजीरगंज क्षेत्र के सहावर खेड़ा गांव के रहने वाले दिव्यांग विपिन कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने गांव के कुछ लोगों पर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने, मकान गिराने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित विपिन ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर राजस्व टीम और पुलिस बल द्वारा पैमाइश कराते हुए उसे कब्जा दिलाया गया था, लेकिन इसके बावजूद विपक्षी पक्ष ने दोबारा उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। 28 अक्तूबर को गांव के ही कुछ लोगों ने जमीन अवैध रूप से कब्जा कर लिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने जमीन में बने पीड़ित के मकान को गिरा दिया और करीब 15 हजार ईंटों में से आधी ईंटें तथा खेत की तारबंदी के खंभे भी उठा ले गए। विरोध करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी ग...